Posts

Showing posts from October, 2017

हेमन्त सरकार की टीम ने मुंगेर में पुलिस पदाधिकारियों को दी साइबर क्राइम से निपटने की विशेष ट्रेनिंग

Image
      इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग से जहाँ बिहार का कोई भी क्षेत्र अब अछूता नहीं रहा है वहीँ मधेपुरा की कुछ प्रतिभाएं कम्प्यूटर और इंटरनेट से निकल कर अब सायबर तकनीक के गुर सिखाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.  मुंगेर में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा मुंगेर पुलिस को बढ़ते सायबर क्राइम और उनसे निपटने के गुर सिखाने के लिए सायबर सिक्यूरिटी पर प्रशिक्षण कार्यशाला को संचालित करने के लिए मधेपुरा के हेमंत सरकार की टीम को आमंत्रित किया गया. मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित श्रृष्टि इन्फोटेक के निदेशक हेमंत सरकार के साथ अभिषेक और वैभव के द्वारा रविवार को मुंगेर के पुलिस पदाधिकारियों को बदलते साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया गया और तीनों एक्सपर्ट्स ने उन्हें साइबर क्राइम से निपटने के विशेष गुर सिखाये गए. जिनमें विशेष रूप से हैकर से निपटने के तरीके , बैंक फ्रॉड के अलावे सायबर वर्ल्ड के नए चैलेन्ज में खुद को तैयार करना अदि शामिल थे.                              प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसपी आशीष भारती खुद भी जिले के सभी थाना के अधिकारीयों के साथ उपस्थित थे. जाह

Cyber Security Workshop

Image
सृष्टी इंफोटेक ने #Cyber #Security Awareness पर एक वर्कशॉप जिले के स्थानीय झल्लू बाबु सभागार में मधेपुरा के पुलिस डिपार्टमेंट के बिच किया गया जिसमें S.P , DSP, एवं मधेपुरा के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे , जिसमें पिछले साल पूर्णिया VVIT में आयोजित राहुल त्यागी के वर्कशॉप में भाग लेने वाले Abhishek और Vaibhav ने #Cyber Security के उन पहलु की जानकारी दी जिसकें ना जानने से हमलोग इंटरनेट की दुनिया में असुरक्षित रहतें.

आपका पासवर्ड कैसा होना चाहिये

Image
                                          अक्सर हमलोग अपना पासवर्ड भूल जाते है और फिर जब मोबाइल फोर्मेट करते है तो उस वक़्त परेशानी होती है जबकि आपका ई-मेल आपके मोबाइल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.. तो आज ये जानना बेहद जरूरी है कि आपका पासवर्ड कैसा होना चाहिये..   1) अपना पासवर्ड कम से कम 12 कैरेक्टर का रखें। 2) कम से कम एक या दो कैरेक्टर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (कैप्स लेटर्स) शामिल करें। 3) स्पेशल कैरेक्टर्स ! ,@,#,$,%,& आदि का भी इस्तेमाल करें। 4) अंकों का भी इस्तेमाल करें। 5) अलग-अलग वेबसाइट्स पर एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करने से बचें