Posts

Showing posts from June, 2018

Information Technology के इस युग में साइबर सुरक्षा को जानना बहुत जरुरी है

Image
आज Information Technology के इस युग में साइबर सुरक्षा को जानना बहुत जरुरी है.... भारत में साइबर सुरक्षा प्रणाली की आवश्‍यकता महसूस करते हुए तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ डिजिटल इंडिया ’ के विज़न के अनुरूप , इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा राष्‍ट्रीय ई-गवर्नेंस डिविज़न (एनईजीडी) एवं उद्योग जगत के सहयोग से साइबर सुरक्षित भारत पहल की घोषणा की गई.... आज हमलोग इंटरनेट के बिना कोई काम नहीं कर सकते,धीरे-धीरे हर सेक्टर डिजिटल का रूप ले रही है....हर हाथ में एंड्राइड मोबाइल Facbook, WhatsApp,Instagram,Gmail,Bhim,etc.... ऐसे बहुत मुद्दे जिस पर समय -समय पे   एक साइबर सुरक्षा का प्रोग्राम होना जरुरी है, इसके लिए हम सब को एक मत होना होगा... इसी कड़ी में Digital Bihar Secure Bihar ,और #Technotricky   मधेपुरा में एक साइबर सुरक्षा के महत्त्‍व पर एक जागरूकता कार्यक्रम की आगामी 10 जुलाई को स्थानीय DRCC में किया जाएगा...                                                               By-Hemant Sarkar

साइबर कानून एवं अपराध

Image
किसी संस्था के विरुद्ध इस प्रकार के अपराध सामान्यत: किसी सरकारी, निजी संस्था, कंपनी या किसी समूह के खिलाफ हो सकते हैं. ये अपराध भी हैकिंग, क्रैकिंग द्वारा अथवा गैरकानूनी ढंग से सूचनाओं को प्राप्त करने और उन का इस्तेमाल किसी संस्था या सरकार के विरुद्ध कर के किए जाते हैं. पाइरेटेड सौफ्टवेयर का वितरण एवं अन्य प्रकार के गैरकानूनी कंप्यूटर संबंधी कार्यों से संबंधित अपराध इस श्रेणी में आते हैं. समाज के विरुद्ध ये अपराध किसी व्यक्ति या संस्था के विरुद्ध ही सीमित न रह कर संपूर्ण समाज को प्रभावित करते हैं. इस प्रकार के अपराधों में पोर्नोग्राफी तथा अश्लील सामग्री या ट्रैफिकिंग जैसे अपराध शामिल होते हैं. विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध हैकिंग यह सब से ज्यादा प्रचलित साइबर अपराध है. सूचना प्रौद्योगिकी ऐक्ट 2000 में इस प्रकार के अपराधों को बताते हुए कहा गया है, ‘‘जो भी जानबूझ कर या बिना जाने किसी गलत कार्य द्वारा पब्लिक या व्यक्ति को हानि पहुंचाता है अथवा पहुंचाने का प्रयास करता है उसे हैकिंग कहते हैं. इस प्रकार के अपराधों में कंप्यूटर पर ही सूचनाओं को गैरकानूनी ढंग से अधिगृहीत कर नुकसान पह