आपका पासवर्ड कैसा होना चाहिये


                                          अक्सर हमलोग अपना पासवर्ड भूल जाते है और फिर जब मोबाइल फोर्मेट करते है तो उस वक़्त परेशानी होती है जबकि आपका ई-मेल आपके मोबाइल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है..
तो आज ये जानना बेहद जरूरी है कि आपका पासवर्ड कैसा होना चाहिये..
 1) अपना पासवर्ड कम से कम 12 कैरेक्टर का रखें।
2) कम से कम एक या दो कैरेक्टर अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (कैप्स लेटर्स) शामिल करें।
3) स्पेशल कैरेक्टर्स !,@,#,$,%,& आदि का भी इस्तेमाल करें।
4) अंकों का भी इस्तेमाल करें।
5) अलग-अलग वेबसाइट्स पर एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करने से बचें

Comments

Popular posts from this blog

कैसे पहचाने फेक वेबसाइट को

साइबर अपराधों से संबंधित भारतीय दण्ड संहिता